लो आ गए गुड़गांव रेलवे स्टेशन के अच्छे दिन !

0

गुड़गांव। बीजेपी सरकार मे गुड़गांव रेलवे स्टेशन की दशा बदलने का फैसला किया है। गुड़गांव रेलवे स्टेशन को अब अत्याधुनिक और विकसित बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गुरूवारे को रेल मंत्री सुरेश प्रभु वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बात का ऐलान किया कि बहुत जल्द गुड़गांव रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदल दिया जाएगा। गुड़गांव स्टेशन पर इम्‍प्रूव्ड यात्री सुविधाओं, न्यू डीलक्स शौचालय एरिया का प्रोविजन और न्यू प्लेटफार्म शेल्टर्स आदि में अतिरिक्त स्टेशन परिक्षेत्र के मुख्य प्रवेश द्वार के जरिए स्टेशन में सुधार और न्यू स्टेनलेस स्टील के छोटे प्लेटफार्म शेल्‍टर्स, डस्टबिन के प्रोविजन के अतिरिक्त री-फरबिस्ड प्लेटफार्मों का लोकार्पण किया। इस मौके पर गुड़ग्राम स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज तथा फारुखनगर में ऑटो कार लोडिंग सुविधा के लिए भी शिलान्यास किया। रेलमंत्री ने कहा कि अब गुड़गांव का नाम गुड़ग्राम हो गया है और इसी तर्ज पर रेलवे स्टेशन का नाम भी बदला जाएगा।
इस स्टेशन का सौन्दर्य बढ़ाने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा के लिए निम्न यात्री सुविधाएं भी उपलब्‍ध कराई गई हैं। इम्प्रूव्ड मेन प्रवेश द्वार, स्ट्रीमलाइन्ड पार्किंग, ट्रैफिक नियंत्रण सिस्टम सहित इम्प्रूव्ड स्टेशन परिक्षेत्र पर 98 लाख रुपये खर्च आया है। स्टेशन प्रवेश द्वार को बहुत ही आकर्षक रूप दिया गया है। स्टेशन परिक्षेत्र में महिलाओं, पुरुषों और विकलांगों के लिए न्यू शौचालय ब्लॉक तथा गुड़गांव में सीएसआर परियोजना के तहत प्लेटफार्मों के सुधार कार्य में मेसर्स राइटस लिमिटेड ने 53 लाख का योगदान दिया है। जाहिर है गुड़गांव शहर एक आधुनिक सिटी है ऐसे में स्टेशन का आधुनिक होना भी जरूरी है।

इसे भी पढ़िए :  पुलिस हिरासत में दलित की मौत, 12 पुलिसकर्मी निलंबित