बस पांच साल और…. फिर पानी की बोतल के बराबर रह जाएगी पेट्रोल की कीमत! पढ़िए-क्या होंगे दाम?

0
पेट्रोल

भारत में बढती पेट्रोल की कीमतें हर भारतीय की जेब पर भारी पड़ती है। पेट्रोल की कीमतों से हर व्यक्ति प्रभावित होता हैं। लेकिन शायद आने बाले 5 साल बाद पेट्रोल 30 रुपये प्रति लीटर खरीद पाएंगे । ये कहना हमारा नही  बल्कि तकनीकी और इसके प्रभाव का अध्ययन करने वाले अमेरिका के मशहूर फ्यूचरिस्ट यानी की भविष्यवादी टोनी सीबा का है जी हां का दावा है की अगले 5 साल में पेट्रोल की किमत में भारी गिरावट दर्ज की जायेगी। आप इसे मजाक ही समझेंगे। लेकिन ऐसा संभव हो सकता है। और ऐसा संभव है विज्ञान और बदलती प्रोद्योगिकी की वजह से सीबा ऐसा दावा किया है । बता दें कि  पहले भी अमेरिका के ही इस प्रोफेशनल ने दावा किया था कि दुनिया में सोलर पावर का बूम होगा। इन्होने ये दावा तब किया था जब आज के मुकाबले सोलर पावर की कीमतें 10 गुणा थी। टोनी का आकलन सही साबित हुआ और सोलर पावर की कीमतों में गिरावट हुआ और आज दुनिया भर में लोग सोलर पावर को पेट्रोलियम पदार्थों के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर रहे है।

इसे भी पढ़िए :  दिवाली पर सुस्ताया सोना, चाँदी भी हुई धड़ाम, कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक टोनी सीबा सिलिकन वैली के एक बड़े बिजनेसमैन हैं साथ ही स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी क्लीन एनर्जी से जुड़े अध्ययन में शामिल हैं। टोनी कहते हैं कि सेल्फ ड्राइव कारों की वजह से दुनिया भर में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की जाएगी। और तेल की कीमतें 25 डॉलर प्रति बैरल तक आ जाएगीं। खास तौर पर एक भारतीय के लिए उनकी इस भविष्यवाणी पर भरोसा करना मुश्किल होगा । लेकिन उनके आंकड़ों में दम और तर्क नजर आता है। टोनी का कहना है कि 2020-21 तक दुनिया में तेल की मांग उच्चतम स्तर पर होगी और ये 100 मिलियन बैरल तक पहुंच जाएगा। लेकिन इसके बाद तेल की कीमतें गिरने लगेंगी। 10 साल में तेल की मांग घटकर 70 मिलियन डॉलर हो जाएगीष इसका मतलब होगा कि दुनिया में तेल 25 डॉलर प्रति बैरल बिकेगा।

इसे भी पढ़िए :  अब 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा RBI, पुराने नोट भी चलते रहेंगे

टोनी सीबा का कहना है कि आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक कार ऑयल इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव डालने वाली है। कुछ सालों में लोगों के लिए इलेक्ट्रिक कार खरीदना और चलाना दोनों सस्ता पड़ेगा। इसका असर तेल की कीमतों पर भी पड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  महंगाई से राहत ! सस्ते हुए पेट्रोल-डीजल, नई दरें आज आधी रात से लागू