दिल्ली
महादायी जल विवाद न्यायाधिकरण ने कल अपने अंतरिम आदेश में पेयजल परियोजनाओं के लिए 7.56 टीएमसी फुट की मांग संबंधी कनार्टक की याचिका को खारिज कर दिया, जिसके बाद उत्तरी कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आज प्रदर्शनों में तेजी देखी गयी।
उत्तरी कर्नाटक के अधिकांश हिस्सों गडग, हुबली, धारवाड़, हावेरी, बेलगावी में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजामा किये हैं। अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश हिस्सों में दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और शिक्षण संस्थान बंद रहे। बेंगलुरू समेत राज्यभर में कई संगठनों और किसानों द्वारा प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है। कन्नड़ समर्थक और किसान संघों ने अंतरिम आदेश के खिलाफ 30 जुलाई को ‘कर्नाटक बंद’ का आयोजन किया है। महादायी नदी के पानी के बंटवारे को लेकर कर्नाटक और गोवा के बीच विवाद रहा है। बहरहाल, कर्नाटक ने कालसा-बंदूरी नाला परियोजना के लिए 7.56 टीएमसी फुट पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर न्यायाधिकरण का दरवाजा खटखटाया था। दोनों राज्यों कर्नाटक और गोवा के पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधिकरण ने कल अपने अंतरिम आदेश में विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए राज्य की याचिका को खारिज कर दिया।