उप्र ने खर्च नहीं की 1431 करोड़ रू की ग्रामीण स्वास्थ्य राशि: केंद्र

0

दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने आज लोकसभा में बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत 1431 करोड़ रूपये की राशि उत्तर प्रदेश को जारी की गयी थी लेकिन उसने इस धनराशि का इस्तेमाल नहंी किया।

इसे भी पढ़िए :  नहीं थमी कुनबे की कलह! अखिलेश के तेवर देख भड़के मुलायम, भाषण में सीएम को दी ये नसीहत

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन : एनआरएचएम : केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत राज्यों को धन आवंटित किया जाता है।

नड्डा ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया, ‘‘ उत्तर प्रदेश सरकार को दी गयी 1431 करोड़ रूपये की राशि बिना खर्च किए पड़ी है।’’ मंत्री ने बताया कि एनआरएचएम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए तकनीकी और वित्तीय सहायता दी जाती है और अधिकतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इस योजना के तहत आवंटन में वृद्धि की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम बोले- कुर्सी के मोह में पिता के हमलावरों की गोद में जा बैठे अखिलेश

उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रस्तावों का अध्ययन किया तथा प्रत्येक राज्य के संसाधनों के आधार पर मंजूरी प्रदान की गयी है।

इसे भी पढ़िए :  पुलिस ने कराया अनोखा समझौता, एक दिन पत्नी और एक दिन 'प्रेमिका' के साथ रहेगा यह व्यक्ति