आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की धमकी, कहा- 50 करोड़ दो नहीं तो CM ममता बनर्जी और हावड़ा स्टेशन को उड़ा दूंगा  

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पूर्वी रेलवे के कोलकाता स्थित हेडक्वार्टर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बम से उड़ा देने की एक धमकी भरा पत्र पहुंचने से हडक़ंप मच गया। धमकी देने वाले ने खुद को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बताया है।

इसे भी पढ़िए :  NHRC में पहली बार राजनेता शामिल, केन्द्र सरकार बीजेपी उपाध्यक्ष की कराएगी एंट्री

इस खत में कथित तौर पर रेलवे से 50 करोड़ रुपए देने की मांग की गई। साथ ही धमकी दी गई कि अगर इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो सीएम ममता बनर्जी समेत पूर्व रेलवे के तहत आने वाले प्रमुख स्टेशनों को उड़ा दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक हाथ से लिखा ये खत स्पीड पोस्ट से आया।

इसे भी पढ़िए :  पठानकोट हमला: एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट, मसूद अजहर और उसके भाई को बताया दोषी

खबरों के मुताबिक, खत में लिखा गया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, हावड़ा और सियालदाह जैसे मुख्य रेलवे स्टेशनों को उड़ा दिया जाएगा। ये खत पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर के ऑफिस में आया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत की शंघाई सहयोग संगठन में एंट्री

राज्य व रेल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम ममता बनर्जी, हावड़ा, सियालदह समेत अन्य स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया है। उधर, कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने पत्र की जांच शुरू कर दी है।