नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। लेकिन आरएसएस के वरिष्ठ नेता की मानें तो इसमें से जारी किया गया 2000 रुपए का नोट अगले पांच साल में बंद हो जाएगा।
आरएसएस से जुड़े आर्थिक विचारक एस. गुरुमूर्ति का कहना है कि 2000 रुपये के नोट अगले 5 साल में बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी के चलते होने वाली कैश की कमी से निपटने के लिए इस बड़े नोट को छापने का फैसला लिया था। लेकिन, अगले 5 साल में इसे बंद कर दिया जाएगा।
समाचार चैनल आज तक को दिए इंटरव्यू में एस गुरुमूर्ति ने कहा कि भविष्य 500 का नोट ही सबसे बड़ी करंसी होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सरकार भले ही 2000 रुपये के नोट बंद कर दे, लेकिन छोटी करंसी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को छोटे नोटों पर ज्यादा भरोसा है।
पीएम मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले का ऐलान किया था, जिसके बाद 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की घोषणा के बाद अब तक देश में कैश को लेकर स्थिति सामान्य नहीं हुई है।