बिहार में बारहवीं के नतीजों में फेल हुए छात्रों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह बड़ी संख्या में छात्र इंटर काउंसिल कार्यालय पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस ने छात्रों पर लाठियां बरसाईं। खबरों के मुताबिक छात्रों की तरफ से पुलिस पर पत्थर फेंके गए हैं। छात्रों का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर फेल किया गया है। छात्रों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और दोबारा परीक्षा कराए जाने की भी मांग की है। खबरों के मुताबिक पुलिस की कार्रवाई में कुछ छात्र चोटिल हुए हैं। छात्रों ने नतीजों में गड़बड़ी को लेकर करगिल चौक से पटना विश्वविद्यालय गेट तक मार्च का भी आयोजन किया है। दूसरी तरफ इंटर काउंसिल कार्यालय के पास काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
अगले पेज पर पढ़िए- क्या है पूरा मामला