मुंबई: मुंबई में कांग्रेस के नेता बाबा सिद्दीकी और उसके सहयोगियो के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. एनसीपी-कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी पर मुंबई के बांद्रा इलाके में स्लम एरिया को विकसित करने के नाम पर 100 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है. बाबा सिद्दीकी के करीबी बिल्डर रफीक मकबूल कुरैशी के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है. बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड स्टार्स को इफ्तार पार्टी देने कारण चर्चा में बन रहते हैं.
ED के अफसरों के मुताबिक, सिद्दीकी और अन्य के खिलाफ बांद्रा के स्लम एरिया में वित्तीय अनीयमितता के लिए मनी लांड्रिंग एक्ट की रोकथाम (पीएमएलए) के अंतर्गत लोकल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई थी. टीम वित्तीय अनीयमितता के लिए प्रयोग हुए शैल कंपनियों की भी जांच कर रही है.
बताया जाता है कि बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड स्टार सलमान खान के करीबी हैं. वह रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी करते हैं जिसे सलमान सहित कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी पहुंचते हैं. कहा जाता है कि बॉलीवुड में उनका अच्छा नेटवर्क है.