व्हाट्सएप के रंग बदलने के झांसे में आएंगे तो बुरे फंसेगें

0
व्हाट्सएप

क्या आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप का रंग बदलना चाहते हैं? इस तरह का इनविटेशन स्वीकार करने से पहले दो बार सोचिए. दुनियाभर में मोबाइल फ़ोन के ज़रिए इस तरह का संदेश सर्कुलेट हो रहा है. ये एक वेबसाइट है जिसका लोगो व्हाट्सएप की तरह है- बस फर्क है रंग का. व्हाट्सऐप का असल रंग हरा है, जबकि इसका रंग नीला है. आप रंग बदलने के लिए ललचाए नहीं कि आपका फ़ोन वायरस की चपेट में आ जाएगा.

इसे भी पढ़िए :  क्या आप WhatsApp पर ब्लैंक मैसेज भेज सकते हैं? सीखने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट

ये घोटाला ऐसे काम करता है
सबसे पहले वेब पर वेरिफाई करने के लिए कहा जाता है. ऐसा करने के लिए यूजर को इस यूआरएल को कम से कम 12 लोगों या व्हाट्सएप के सात ग्रुप को भेजना होता है. इसे करने के बाद लिंक को एक्टिवेट करने के लिए कहा जाता है. इसके तुरंत बाद एक संदेश सामने आता है: नया व्हाट्सएप कलर सिर्फ़ डेस्कटॉपर एप्लिकेशन के लिए है. इसके बाद यूजर को गूगल क्रोम के एक्सटेंशन ‘ब्लैकव्हाट्स’ इंस्टॉल करना होता है.ख़ास बात ये है कि ये फ़र्ज़ी वेबसाइट सिर्फ़ मोबाइल पर खुलती है. इसे पिशिंग कहा जाता है और इसका मक़सद टेलीफ़ोन या ईमेल के ज़रिए यूजर्स का निजी डेटा चुराना होता है.

इसे भी पढ़िए :  अगले साल ISRO रचेगा इतिहास, दुनिया भी देखेगी अंतरिक्ष में भारत का जलवा

इस फ़र्जीवाड़े में फंसने से कैसे बचें?
वेब एड्रेस को अच्छी तरह जाँच लें- .org इस बात की गारंटी नहीं है कि ये वेबसाइट आधिकारिक ही होगी. इसलिए इसे खोलते वक्त सावधानी बरतें. संदिग्ध एक्सटेंशन को डाउनलोड न करें. इसे दूसरे लोगों के साथ साझा करने के लिए मजबूर करने का संदेश मिलते ही चौकन्ने हो जाएं.

इसे भी पढ़िए :  व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस नए फीचर से अब वॉयसमेल भी करिए