कुर्सी न मिलने से नाराज विधायक जी ने बैंक मैनेजर को मारा थप्पड़, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

0

बिहार के कटिहार ज़िले के एक विधायक की दबंगई का मामला सामने आया है। विधायक महबूब आलम ने इलाहाबाद बैंक के ब्रांच मैनेजर को बैंक परिसर में थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल विधायक जी किसी काम से बैंक गए हुए थे। बताया जा रहा है कि मैनेजर ने विधायक जी को बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी, इसपर विधायक जी नाराज हो गए। पहले तो उन्होंने मैनेजर को भरपेट गाली दी, जान से मारने की धमकी दी। जब इससे इनका मन नहीं भरा तो ब्रांच मैनेजर को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। ये सारी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब विधायक जी को कहां पता था कि उपर वाला सब देख रहा है।

इसे भी पढ़िए :  योग गुरू रामदेव का राम रहीम पर बड़ा बयान कहा - 'जो अपराधी है, सज़ा भुगते’