गुड़गांव। गुड़गांव में यातायात जाम की स्थिति में शनिवार को सुधार हुआ लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर वाहनों का परिचालन धीमा रहा। शहर के मुख्य चौराहे होंडा चौक पर निषेधाज्ञा लागू किए जाने के बाद जाम से राहत मिली। निषेधाज्ञा लागू हो जाने पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी जाती है और इसे आमतौर पर संकटग्रस्त क्षेत्रों में ही लागू किया जाता है।
गुरुवार को शहर में कुछ सड़कों पर 15 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ था। सड़कों पर यातायात के हालात सामान्य हो जाने के बाद निषेधाज्ञा शुक्रवार रात हटाई गई लेकिन रात भर हुई बारिश के कारण वाहनों का परिचालन धीमा हो गया और लोगों को दिक्कत हुई।
यातायात अव्यवस्था को लेकर हो रही राजनीति
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस गड़बड़ी के लिए खट्टर सरकार को दोषी ठहराया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक गंभीर स्थिति है। मैं कल (शुक्रवार) संसद गया और मुझे कई पत्रकारों एवं अन्य लोगों से पता चला कि वे लंबे समय तक फंसे रहे। इस स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है? सरकार ऐसी स्थिति से बच सकती थी।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने हमारे कार्यकाल में द्वारका एक्सप्रेसवे का 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया था। मौजूदा सरकार पिछले दो वर्षों में शेष 10 प्रतिशत काम पूरा नहीं कर पाई।’’ गुड़गांव में भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर जलभराव के चलते पिछले दो दिन से शहर की सड़कों पर भारी जाम लग गया था जिसके कारण हजारों यात्री फंस गए थे और अधिकारियों को निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी।