जाटों को भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं: खाप पंचायतें

0

दिल्ली
एक जाट नेता आज यहां कहा कि हरियाणा के जाटों को अब केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकार पर जाट आरक्षण और जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों में राहत को लेकर कोई भरोसा नहीं रह गया है।

जींद की जाट धर्मशाला में शनिवार को लगभग 4 घंटे तक चली खाप पंचायतों की मैराथन बैठक में भाग लेने के बाद सभी जाट नेताओं ने एक सुर में कहा कि प्रदेश सरकार ने जाट आरक्षण आंदोलन समाप्त करवाने के लिए जो वायदे जाट समुदाय से किए थे, उनमें से कोई वायदा पूरा नहीं किया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी एक पागलपन का फैसला हैं: राम जेठमलानी

सूबे सिंह समैण ने पत्रकारों से कहा कि हरियाणा में नए सिरे से जाट आरक्षण आंदोलन शुरू होगा। इसके लिए तैयारी जींद से शुरू हो गई है। अगली कड़ी में 7 अगस्त को कुरूक्षेत्र में जाट समुदाय की बड़ी बैठक होगी। इसमें खाप पंचायतों के प्रतिनिधि तथा जाट संगठनों से जुड़े लोग भाग लेंगे। जाट आरक्षण आंदोलन के लिए 13 सितंबर को होने वाली अंतिम और निर्णायक बैठक के स्थान की घोषणा कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  ...तो केजरीवाल को अपने खिलाफ हो रही साजिशों का था पता, कुमार विश्वास की ये थी प्लानिंग?

सूबे सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार में केवल पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ जाटों के मसलों को लेकर गंभीर हैं। पहले वि}ा मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी जाट समुदाय का पक्ष लेते थे लेकिन रोहतक में खुद उनके साथ जो कुछ हुआ, उसके बाद वह मायूस हैं। खाप पंचायतों के प्रतिनिधि कैप्टन अभिमन्यु से एक मंत्री के नाते नहीं बल्कि भाई के नाते मिलेंगे और उनसे सहयोग मांगेंगे।

इसे भी पढ़िए :  योगी राज में सरकारी अस्पताल में पीड़िता को ना मिली एंबुलेंस और ना डॉक्टर, पढ़िए- क्या है पूरा मामला?