अमेरिका के कोलोराडो में लिफ्ट में फंसे डोनाल्ड ट्रंप, सुरक्षित बाहर निकाले गए

0

कोलोराडो, अमेरिका। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप यहां रिसॉर्ट के पहले और दूसरे तल के बीच एक लिफ्ट में फंस गए जहां से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया । कोलोराडो स्प्रिंग के अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी ।

इसे भी पढ़िए :  ISIS ने रूस का एक और विमान मार गिराया, गुस्से में पुतिन

शनिवार को जारी एक वक्तव्य में विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे उन्हें ट्रंप समेत दस लोगों को बचाने के लिए बुलाया गया था। ये लोग माइनिंग एक्सचेंज रिसॉर्ट में एक लिफ्ट के भीतर फंस गए थे।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पूरे अमेरिका हो रहा हैं विरोध प्रदर्शन

विभाग ने बताया कि अग्निशामक दल के सदस्यों ने एलिवेटर के उपरी हिस्से को खोलकर उसमें सीढ़ी डाल दी थी। ट्रंप और अन्य लोग इस सीढ़ी के जरिए लिफ्ट से बाहर निकले और दूसरे तले पर आ गए। इसमें कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को क्यों कहा ट्रंप जैसा, पढ़ें पूरी खबर

ट्रंप की प्रचार मुहिम ने घटना की पुष्टि की है हालांकि इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है।