मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी घर-घर जाकर जनसंर्पक अभियान चला रही है। लेकिन अभियान के दौरान ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की दबंगाई से इलाके के लोग परेशान है बीजेपी कार्यकर्ता लोगों के घरों के बाहर दीवरों पर नीले रंग के बड़े-बड़े अक्षरों से ‘मेरा घर भाजपा का घर’ नारा लिख रहे है। लोगो का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता जबरन हमारे घर की दीवार खराब कर रहे है।
भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई लोगों के घरों पर ही नहीं बल्कि कांग्रेस नेताओं के घर पर भी लिख दिया है। ‘मेरा घर, भाजपा का घर’। बीजेपी कार्यकर्ता बिना इजाजत लिए लोगों के घर पर ये नारा लिख रहे हैं। खास बात है कि बीजेपी कार्यकर्ता दूसरों के घर को अपना घर बताने के चक्कर में मंदिर तक को नहीं बख्श रहे हैं।
वही बीजेपी इस बात को मान रही है कि उसके कार्यकर्ता बिना इजाजत लिए दूसरों के घर पर इस तरह की मनमानी कर रहे हैं, लेकिन उसे इसमें कुछ गलत नजर नहीं लग रहा है। राहुल कोठारी ने कहा, ‘कार्यकर्ता ऐसी चीजें उत्साह में करते हैं। इसमें कुछ गलत भी नहीं है क्योंकि इलाके में विकास हुआ है।’
बीजेपी ये दलील देते वक्त इस बात को भूल रही है कि उसके कार्यकर्ता जो कुछ कर रहे हैं, वो ना केवल राजनीतिक तौर पर गलत है, बल्कि कानून भी इसकी इजाजत नहीं देता है। कांग्रेस शिवराज सरकार की सोच पर सवाल उठा रही है लेकिन एमपी बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व खामोश रहकर अपने उपद्रवी कार्यकर्ताओं को बढ़ावा दे रही है।