दिल्ली : ओखला फेज-1 में सिलिंडर ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, 9 घायल!

0
ओखला

ओखला फेज-1 में टाटा स्टील के पास स्थित झुग्गियों में हुए सिलिंडर ब्लास्ट की खबर सामने आई हैं। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबिक 9 लोग घायल हो गए हैं। घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है। आपको बता दें कि ब्लास्ट उस समय हुआ जब झुग्गियों में खाना बनाया जा रहा था।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: अयोध्या में मुस्लिम कारसेवकों ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे, एक ट्रक ईंट लेकर पहुंचे राम मंदिर बनाने

 

जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में 2 झुग्गियां आईं। इनमें कई मेहमान आए हुए थे, क्योंकि यहां हाल ही में एक लड़की की शादी होनी थी। लेकिन शादी से पहले हुए इस हादसे से वहां मातम पसरा हुआ है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे की मशक्कत करनी पड़ी।

इसे भी पढ़िए :  खत्म हुआ 'रीगल' का 85 साल पुराना सफर...आज से सिर्फ यादों में सिमटकर रह जाएगा ये सिनेमाघर

 

 

रिहायशी मकान में 2 कमरे थे जिसमें एक कमरे में रखे एलपीजी सिलिंडर में आग लग गयी और ब्लास्ट हो गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने  मंगलवार को बताया, ‘सोमवार रात झुग्गी में एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। दुकान और उससे सटे दो रिहायशी कमरे आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए।’ घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई 1993 ब्लास्ट केस- अबू सलेम को उम्रकैद, ताहिर मर्चेंट-फिरोज को फांसी