‘आप’ के कपिल ने जंग से मांगा जवाब

0

नई दिल्ली : दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्र ने उपराज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखकर कथित पानी टैंकर घोटाले में चल रही जांच पर आगे क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी राजनिवास से मांगी है। उन्होंने यह पत्र गत पांच जुलाई को लिखा था। दिल्ली सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कपिल मिश्र ने कहा कि पानी टैंकर घोटाले की शिकायत गत चार जुलाई को उन्होंने सबसे पहले उपराज्यपाल से की और जांच कराने को कहा, लेकिन अब तक आरोपी को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया।कपिल मिश्र ने कहा कि जैसा कि उन्हें जानकारी मिली है कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने नजीब जंग को पत्र लिखकर इस घोटाले से संबंधित की गई शिकायत का ब्यौरा मांगा है, जो सरासर गलत है। इस घोटाले में शीला दीक्षित को आरोपी बना गया तो जांच एजेंसी को उनसे सवाल पूछने चाहिए, जबकि वह पत्र लिखकर उल्टा जानकारी मांग रही हैं। जल मंत्री ने आरोप लगाया है कि इस कथित घोटाले के तार कांग्रेस और भाजपा दोनों के नेताओं से जुड़े हैं। इसलिए केंद्र सरकार के इशारे पर आरोपियों को बचाने की कोशिश चल रही है। मालूम हो कि कथित पानी टैंकर घोटाले की चल रही जांच में एसीबी के बुलावे पर अपनी बात रख चुके कपिल मिश्र ने पांच जुलाई को एलजी को पत्र लिखा था।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी ने दिया किसानों को दीवाली का तोहफा, मिलेगा 2100 करोड़ रुपए का बोनस