पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग लोकसभा सीट से सांसद एस एस अहलूवालिया ने पश्चिम बंगाल में उत्तरी 24 परगना जिले के बदुरिया में हुई हिंसा को काबू में करने के लिए प्रशासनिक ढिलाई पर रोष जताते हुए आज कहा कि राज्य सरकार दार्जिलिंग हिल्स में सैन्य कार्रवाई के आदेश देने में अधिक तत्पर थी। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अहलूवालिया ने कहा,“ बदुरिया में स्थिति गंभीर है।
मैंने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है और उनसे केन्द्रीय हस्तक्षेप तथा जरूरत होने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को मौके पर भेजने का आग्रह किया है।