महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक हेलीकॉप्टर बाल-बाल बचे हैं। दरअसल हुआ कुछ यूं कि फडणवीस के हेलीकॉप्टर में कुछ गड़बड़ हो गई और इन्हें बैठाए बिना ही हेलीकॉप्टर उड़ गया साथ ही एक तरफ को झुक गया। सीएम उस वक्त रायगढ़ में थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंद हेलीकॉप्टर अचानक शुरू हो गया था। सुरक्षा गार्ड ने सीएम को बचने में मदद की। इससे पहले 25 मई 2017 को सीएम फडणवीस के हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई थी, तब भी सीएम बाल-बाल बच पाए थे। हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में छह लोग सवार थे, हालांकि सभी सुरक्षित थे। क्रैश लैंडिंग में हेलिकॉप्टर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
सीएम ने लातूर के पास निलांगा से हेलिकॉप्टर में उड़ान भरी थी। इसमें फडणवीस, चालक दल के दो सदस्यों और तीन अन्य अधिकारियों सहित कुल छह लोग सवार थे। इसी दौरान हेलीकॉप्टर हेलीपैड के पास कुछ इलेक्ट्रिकल तारों में उलझ गया था और लगभग 80 फीट की ऊंचाई से सीधे नीचे गिर गया था।