उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर अमल करते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने चाक-चौबंद तैयारी की है। यूपी की नई सरकार के इरादों को जमीन पर उतारने के लिए बोर्ड ने लखनऊ में एक कंट्रोल रूम बनाया है। यह कंट्रोल रूम सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा और लोग यहां पर अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर और यहां तक व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसके बाद योगी सरकार एक्शन में आ गई है। यूपी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 0522-2236760, 9454457241 जारी कर दिया है, जिससे कोई नकल की शिकायत सरकार से कर सकता है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के उप निदेशक विकास श्रीवास्तव ने बताया की दोनों नंबर शुरू हो चुके है।
ANI के सौजन्य से तस्वीर
कंट्रोल रूम पर आई शिकायतें भी इस वाट्सएप नंबर पर भेजी जाएंगी। जिला, मंडल और मुख्यालय स्तर के अधिकारियों का एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, जिस पर भी इन शिकायतों का डाला जाएगा, ताकि संबंधित अधिकारी उनका निराकरण कर सकें। नकल रहित परीक्षाएं कराने के लिए यूपी बोर्ड के अपर सचिव शिवलाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके वाट्सएप नंबर 9454457241 पर भी सीधे शिकायतें या सुझाव भेजे जा सकते हैं।