बिल्डर घोटाला मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पूछताछ की जा सकती है। दरअसल, उनके मंत्री प्रकाश मेहता पर बिल्डरों को फायदा पहुंचाने और 600 करोड़ रुपए के हेराफेरी का आरोप है और इसी मामले में सीएम से पूछताछ की जाएगी। सूत्रों की माने तो कुछ फाइलों में देवेंद्र फड़नवीस का भी नाम लिखा है। इसी के बाद फडणवीस ने फैसला लिया कि लोकायुक्त उनसे पूछताछ कर सकते हैं।