जल्द ही गूगल लेकर आ रहा है रोबोट रिपोर्टर, एक महीने में लिखेगा 30 हजार न्यूज स्टोरी

0
गूगल

अमेरिकी टेक्नॉलॉजी कंपनी गूगल एक ऐसे प्रोजेक्ट में निवेश कर रहा है जिसके तहत रोबोट खबरें लिखेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत कंप्यूटर्स लोकल मीडिया के लिए महीने में 30 हजार न्यूज लिखा करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  सितंबर में लॉन्च हो सकता हैं iPhone 8, इसकी स्टोरेज क्षमता जानकर हो जाएंगे हैरान

गूगल ने ब्रिटेन की नेशनल न्यूज एजेंसी प्रेस ऐसोसिएशन में 1 मिलियन डॉलर निवेश किया है। यह निवेश रोबोट रिपोर्ट्स के लिए किया गया है जिसे डेटा और रोबोट (RADAR) स्कीम के लिए है। प्रेस एसोसिएशन और डेटा बेस्ड न्यूज स्टार्टअप अर्ब्स मीडिया मिल कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित न्यूज सर्विस पर काम करेगेंगे जो महीने भर में पब्लिकेशन्स के लिए हजारों खबरें तैयार करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  गुगल पर लग सकती है पाबंदी?

Click here to read more>>
Source: Aaj tak