पुंछ: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, दो स्थानीय नागरिकों की मौत

0
सीजफायर

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू कश्मीर की सीमा से सटे पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। सीमा पार से हो रही फायरिंग में जवान की पत्नी की भी मौत हो गई है। भारतीय फौज की तरफ से भी पाक की इस फायरिंग का जवाब दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: फिर विवादों में घिरे कर्नाटक के मुख्यमंत्री, PA से बंधवाया जूते का फीता   

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। पाकिस्‍तान ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है। फायरिंग में भारी गोलीबारी में दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि सुबह साढ़े छह बजे से पाकिस्‍तान की ओर से फायरिंग की जा रही है। सीजफायर उल्लंघन का भारतीय जवानों ने भी करारा जवाब दिया है।

इसे भी पढ़िए :  वैष्णोदेवी मंदिर के पास गिरा पत्थर, तीन श्रद्धालु घायल
Source: Navbharat Times