एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने को लेकर जमकर बवाल, धरने पर बैठे BJP नेता

0
एयरपोर्ट

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को नमाज़ अदा करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। नमाज पढ़ने के विरोध में बीजेपी लीडर विनीत गोयनका ने धरना दिया। इसके साथ ही मुंबई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में सीआईएसएफ जवानों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

शनिवार की रात 8.10 बजे बीजेपी नेता विनीत गोयनका अपनी पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे। तभी अचानक 2 व्यक्ति गैंगवे में नमाज पढ़ने लगे। गोयंका ने इसका विरोध किया। साथ ही सामान की जांच के समय गोयनका ने इसकी शिकायत सीआईएसएफ जवानों से की। गोयनका ने कहा कि एयरपोर्ट पर जब अलग से इसके लिए जगह है, तो गैंगवे में नमाज क्यों पढ़ी जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  बच्चों की तस्करी मामले में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और रूपा गांगुली का नाम आया सामने

इसके बाद गोयनका की सीआईएसएफ जवानों से कहा-सुनी हो गई। इसके बाद गोयंका ने अपनी फ्लाइट छोड़ दी और वे एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए। गोयनका ने शनिवार रात 8 बजे से रविवार की सुबह 11 बजे रात तक धरना दिया। साथ ही उन्होंने सीआईएसएफ शशि सिंह और एक अन्य सीआईएसएफ जवान के खिलाफ मुंबई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। वहीं, पूरे मामले पर सीएसआईए प्रबंधन ने कुछ कहने से मना कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  पति को सेक्स से इनकार करना भी बन सकता है तलाक की वजह

गोयनका ने सीआईएसएफ जवानों पर आरोप लगाया कि पहले तो घटना के दौरान कोई भी जवान शिकायत दर्ज करने आगे नहीं आया। जब उनकी पत्नी ने मोबाइल से घटना को रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो सीआईएसएफ जवानों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की।

इसे भी पढ़िए :  अब सामने आया बीजेपी नेता का सेक्स टेप !

Source: Navbharat Times