उत्तर प्रदेश: रेलवे के खाने में निकली छिपकली, यात्री ने किया सुरेश प्रभु को ट्वीट

0
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को पूर्वा एक्सप्रेस में मिले खाने के अंदर छिपकली मिली है। यह मामला यूपी के चंदौली का है। इस बारे में जब टिकट चेकर और पेंट्रीकार के कर्मचारी से इसकी शिकायत की तो कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद शख्स ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी दी। इससे पहले कैग अपनी रिपोर्ट में रेलवे को बेकार बताकर कहकर साफ कर चुका है कि वहां मिलने वाला खाना खाने लायक नहीं है। कहा गया था कि खाना गंदे पानी से बनता है। सोशल मीडिया पर अब लोगों ने रेल मंत्री को घेर लिया है। लोग जवाब मांग रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण गुजरात में समुदायों के बीच झड़प, 44 गिरफ्तार

बता दें संसद में 21 जुलाई को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने रेलवे द्वारा परोसे जाने वाले खाने को लेकर चौंका देने वाली रिपोर्ट पेश की थी। सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया था कि रेलवे का खाना इंसानों के खाने लायक ही नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया था कि दूषित खाद्य पदार्थों, रिसाइकिल किया हुआ खाना और डब्बा बंद व बोतलबंद सामान का इस्तेमाल एक्सपाइरी डेट के बाद भी किया जाता है। 74 स्टेशनों और 80 ट्रेनों के निरीक्षण में सीएजी ने पाया कि खाना तैयार करने के दौरान सफाई पर जरा भी ध्यान नहीं दिया जाता। सीएजी ने यह खुलासा भी किया है कि कैसे खाना बनाने में साफ-सफाई पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया जाता। खाना या फिर ड्रिंक्स तैयार करने के लिए सीधे नल से अशुद्ध पानी का इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  सरकार के वेतन बढ़ाने के फैसले से क्यों नाराज हैं केंद्र के कर्मचारी?

Source: Jansatta