सुषमा स्‍वराज ने की मदद, पाक महिला ने लिखा, ‘काश आप होती हमारी प्रधानमंत्री’

0
सुषमा स्वराज

सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हमेशा एक्टिव रहती हैं और इसके जरिए लोगों की हमेशा मदद को तैयार भी रहती हैं। हाल ही में सुषमा ने एक पाकिस्तानी नागरिक की मदद की है, जिसके कारण उनकी काफी तारीफ हो रही है। सुषमा ने ट्विटर के जरिए ही पाकिस्तान की हिजाब असिफ को भारत के लिए मेडिकल वीजा देने को कहा। जिसके बाद हिजाब भावुक हो गईं, और सुषमा की तारीफों के पुल बांध दिए।

इसे भी पढ़िए :  थाईलैंड के होटल में हुआ धमाका, 1 की मौत और 10 घायल

हिजाब ने कहा कि काश! आप पाकिस्तान की प्रधानमंत्री होतीं। मैं आप को क्या बुलाऊं, भगवान? या सुपरवुमैन? आपकी मदद के लिए शुक्रिया करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। आपको बता दें कि सुषमा ने हिजाब की अपील के बाद पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को ट्विटर के जरिए ही वीजा देने का आदेश दिया था।

इसे भी पढ़िए :  व्हाइट हाउस की महिला स्टाफर ने झेला मुस्लिम होने का दंश, ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही छोड़नी पड़ी नौकरी
Source: Aaj tak