फ्लोर टेस्ट से पहले बोले तेजस्वी- अगर नीतीश कुमार में हिम्मत थी तो वह मुझे बर्खास्त करते

0
नीतीश कुमार

बिहार में आरजेडी के विधायक हाथों में पोस्टर बैनर लेकर नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार कहते हुए विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने विश्वासमत का प्रस्ताव किया। नीतीश कुमार को बॉस करकर संबोधित कर रहे हैं नेता विपक्ष तेजस्वी यादव। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार में हिम्मत थी तो वह मुझे बर्खास्त करते। वो मेरे आत्मविश्वास से डर गए।

इसे भी पढ़िए :  न्यूड पेंटिंग पर प्रदर्शनी में बवाल: लाल शक्ति सेना की महिला कार्यकर्ताओं ने पेंटर से की हाथापाई, देखें वीडियो

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं इस प्रस्ताव के विरोध में खड़ा हूं। हमें बीजेपी के खिलाफ वोट मिला था, ये सब प्रीप्लान था। ये एक तरह से लोकतंत्र की हत्या है। बीजेपी के भी कई मंत्री हैं जिनपर आरोप हैं, नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर भी आरोप हैं। तेजस्वी ने आगे कहा कि कांग्रेस और राजद ने मिलकर नीतीश कुमार के वजूद को बचाया था, नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा दिया।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को सीएम बनने पर दी बधाई

Source: Jansatta