दिल्ली अमीर, बिहार गरीब

0
delhi and bihar
दिल्ली अमीर, बिहार गरीब

भारत में आर्थिक असमनताओं का जड़ इतना गहरा हो गया है कि जिसको पाटना मुश्किल हो गया है। जहाँ एक तरफ दिल्ली में प्रति व्यक्ति नेट स्टेट डोमेस्टिक प्रॉडक्ट (NSDP) ब्राजील, चीन और दक्षिण अफ्रीका से ज्यादा है। वहीं दूसरी तरफ बिहार में आय का स्तर अफ्रीका के केन्या, तंजानिया और सेनेगल जैसे गरीब देशों से भी कम है।

इसे भी पढ़िए :  बीएसएनएल ने दिया ग्राहकों डिजिटल वॉलेट की सुविधा

दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 17,283 डॉलर (लगभग 11 लाख 8 हजार रुपये) है,वहीं बिहार की प्रति व्यक्ति आय 1,948 डॉलर (लगभग 1 लाख 24 हजार रुपये) है।

इसे भी पढ़िए :  पेटीएम लांच करेगी मैसेजिंग सर्विस

दिल्ली में रहने वाले एक व्यक्ति के एक साल की कमाई,बिहार में रहनेवाले एक व्यक्ति के नौ साल के बराबर है,जिससे भारत की आर्थिक असमनताओं का अनुमान लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  विमान हादसे में बाल बाल बचे कांग्रेस नेता शशि थरूर

 

Click here to read more>>
Source: nbt