अर्जेंटीना के एक प्रांत में पैदा हुआ ‘राक्षसी बकरा’, लोगों ने पुलिस को बुलाया!

0
demonic-goat
अर्जेंटीना के एक प्रांत में पैदा हुआ 'राक्षसी बकरा', लोगों ने पुलिस को बुलाया!

अर्जेंटीना के सैन लुइस प्रांत में एक बकरी ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया है, जिसकी वजह से आस पास के इलाको के लोगों में इतना डर फैला कि लोगों ने जांच के लिए पुलिस तक  को बुला लिया।

इसे भी पढ़िए :  बेटी की लिखी कहानियां बेचकर पिता बना करोड़पति, पढ़िए पूरी कहानी

दरअसल, इस बकरी के बच्चे की आंखें बाहर को निकली हुई हैं और इसका चेहरा बिल्कुल सपाट है, जिसकी वजह से वो बहुत ही भयानक दिखने लगी| बकरी के बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया में आते ही वायरल हो गईं और देखने वाले इसे ‘राक्षसी बकरा’ बुलाने लगे.

इसे भी पढ़िए :  यहां महिलाएं भी करती हैं शेविंग

Click here to read more>>
Source: News 18 Hindi