खुर्शीद के खिलाफ जारी हुआ फतवा, ‘जय श्री राम’ का लगाया था नारा

0
खुर्शीद के खिलाफ जारी हुआ फतवा, 'जय श्री राम' का लगाया था नारा
खुर्शीद के खिलाफ जारी हुआ फतवा

जेडीयू के विधायक और मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद विश्वास मत के दौरान विधानसभा में जय श्री राम के नारे लगाकर चर्चा में आये थे। फिरोज पश्चिमी चंपारण की सिकटा सीट से विधायक बने हैं। पटना के इमारत ए शरिया की ओर से खुर्शीद के खिलाफ जारी फतवा के बाद आलम ने सफाई देते हुए कहा कि फतवा जारी करने वालों को पहले नीयत देखनी चाहिए थी।

इसे भी पढ़िए :  शरद यादव JDU से किए जा सकते हैं निलंबित !

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK