नीतीश सरकार का ‘भविष्य’ खतरे में,पटना हाई कोर्ट में सुनवाई आज

0
file pict
Rajad case on Nitish government in patna High court hearing today

पटना हाई कोर्ट में आज नवनियुक्त नीतीश सरकार के खिलाफ लगी याचिका पर सुनवाई होनी है.जेडीयू की पूर्व सहयोगी आरजेडी ने ही यह याचिका दायर की थी. याचिका के अंतर्गत विधानसभा में हुए हालिया बहुमत परीक्षण से जुड़े मसले पर सुनवाई होनी है. आपको हम बता दे की बीजेपी के समर्थन से बिहार में बनी सरकार पर अब भी खतरे का बादल मंडरा रहा हैं बीजेपी के समर्थन से बनी सरकार ने 27 जुलाई को शपथ ग्रहण किया था|

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

सरकार के गठन के खिलाफ कोर्ट में पहली याचिका बड़हरा के राष्ट्रीय जनता दल विधायक ‘सरोज यादव’ और अन्य ने दायर की थी जबकि दूसरी याचिका ‘नौबतपुर’ के समाजवादी नेता ‘जितेन्द्र कुमार’ ने दायर की थी. याचिकाकर्ता ने राज्यपाल के फैसले पर हैरानी जाहिर करते हुए कहा था कि सबसे ज्यादा विधायक आरजेडी के होने के कारण पहले आरजेडी को सरकार बनाने का न्योता दिया जाना चाहिए था, लेकिन नियमों को दरकिनार कर नितीश कुमार  को आमंत्रित किया गया| इससे राजद काफी आहत हैं|

इसे भी पढ़िए :  मोदी का दोस्ताना अंदाज, केजरीवाल-नीतीश से मिलाया हाथ

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak