परिवारवाद में उलझ कर डूब रही कांग्रेस की नैईया : अमित शाह

0
AMIT SHASH
परिवारवाद में उलझ कर डूब रही कांग्रेस की नैईया : अमित शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर से कांग्रेस पर हमला बोला है। शाह ने कहा कि जिस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र मर जाता है वह पार्टी परिवार की पार्टी होती है, जनता की नहीं। इतना ही नहीं शाह ने कहा देश के अन्दर कांग्रेस पार्टी 70 सालों तक राज की और गरीबों की बात भी की लेकिन गरीबों के घर में न तो गैस का सिलिंडर पहुंचा पाए, न शौचालय और न ही बिजली। अमित शाह ने कहा अगर बीजेपी में लोकतंत्र नहीं होता तो ये विश्व की सबसे बड़ी पार्टी नहीं होती। वहीं बीजेपी ने आंतरिक लोकतंत्र को बचा कर रखा तभी एक चाय बेचने वाला आज देश का पीएम बना।

इसे भी पढ़िए :  सीएम अखिलेश यादव का नया मास्टर प्लान, चुनाव से पहले लेकर आएंगे यूपी का अपना न्यूज़ चैनल!

Click here to read more>>
Source: ZEE NEWS