टी20 में शतक बनाकर कॉलिंगवुड ने रचा एक और इतिहास

0

कोलिंगवुड ने लंदन में खेले जा रहें नेटवेस्ट टी 20 में में शतक बना कर सबसे अधिक उम्र में  शतक बनाने का एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस शतक को बनाने के साथ ही वो सबसे अधिक उम्र में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ग्रीम हिक के पास था। जिन्होंने 41 साल 37 दिनों में ये कारनामा किया। वहीं कोलिंगवुड ने 41 साल 35 दिन की उम्र में ये कारनामा किया।

इसे भी पढ़िए :  चेन्नई टेस्ट: आकाश चोपड़ा से उलझे मोईन अली, बाद में मांगी माफी

इस मैच के दौरान इन्होंने 108 रन बनाये जिसमें उन्होंने 60 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 4 छक्के भी लगाए। कॉलिंगवुड की इस पारी की बदौलत डरहम ने 20 ओवर में 201 रन बनाये है। आपको बता दें कि कॉलिंगवुड राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मैच से 2011 में हीं संन्यास ले चुके है।

इसे भी पढ़िए :  अर्नब के बुलाने पर भी News Hour में नहीं गए विरेंद्र सहवाग, दिया ये जवाब

Click here to read more>>
Source: patrika