कारोबार के लिए भारत सबसे खराब देश: ICA

0
कारोबार

मोबाइल उद्योग के संगठन इंडियन सेल्युलर असोसिएशन (ICA) ने भारत को कारोबार के लिए सही जगह नही माना हैं। ICA ने भारत की आलोचना करते हुए कहा कि बिजनेस प्रोसेस बहुत बोझिल हैं और टैक्स अधिकारियों और सीमाशुल्क अधिकारियों के बीच अविश्वास की स्थिति है।

इसे भी पढ़िए :  चुनावी नतीजों के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, निफ्टी ने तोड़े सारे रेकॉर्ड, रुपया भी चढ़ा

आईसीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महिंद्रू ने यह बात IAMAI द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उन्होने कहा, कारोबार सुगमता के मामले में बस कुछ ही देश हैं जिनसे हम प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं, और वह भी सूची में सबसे नीचे वाले देशों से। संभवतः कारोबार करने के लिए यह सबसे खराब देश है।

इसे भी पढ़िए :  ग्राहकों को अब ये सरप्राइज देने वाला है JIO

Click here to read more>>
Source: News 18 Hindi