डोकलाम विवाद के कारण भारत-चीन संयुक्त सैन्य अभ्यास अधर में लटक गया है। भारत और चीन के के बीच सैन्य अभ्यास ‘हैंड इन हैंड’ अमूमन नवंबर में होता है लेकिन इस साल होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास पर चीन ने न तो हां की है और नहीं न किया है।
सूत्रों ने बताया है कि इसकी शुरुआती योजना अब तक हो जानी चाहिए थी, लेकिन भारतीय पक्ष की ओर से भेजे प्रस्ताव पर चीन से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। मौजूदा स्थिति में इसके तुरंत होने के भी आसार नहीं दिख रहे है। शुरुआती योजना के बाद ही फाइनल योजना सितंबर में होनी थी।
यह अभ्यास आतंकवाद को ध्यान में रखकर दोनों देशों के बीच शुरु किया गया था और अब तक यह अभ्यास छह बार हो चुकी है।