आतंकवाद से मुकाबला और क्षेत्र में सुरक्षा तथा स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ‘शाहिद खाकन अब्बासी’ ने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान मिलकर काम करेंगे। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने सोमवार को अब्बासी से बातचीत की साथ ही देश के प्रधानमंत्री के रूप में उनके निर्वाचन पर उन्हें बधाई दी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अब्बासी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया और कहा कि दोनों देशों के लिए आतंकवाद एक साझा खतरा है और दोनों देशों को इसके खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। अब्बासी ने कहा, ‘क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता के लिए हम अफगानिस्तान के साथ मिलकर काम करेंगे। आतंकवाद एक साझा दुश्मन है और क्षेत्र से इस खतरे को खत्म करने के लिए हम मिलकर काम करेंगे।’