नई दिल्ली। सिंधु जल समझौते को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार(25 नवंबर) को पंजाब में दिए गए बयान को लेकर पाकिस्तान ही नहीं दुनिया भर में हड़कंप मच गया है। मोदी ने कहा कि भारत के किसानों के हक का एक बूंद पानी भी पाकिस्तान नहीं जाने दिया जाएगा।
बठिंडा में एम्स की आधारशिला रखने आए मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एक-एक बूंद पानी रोककर देश के किसानों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पानी पंजाब को मिल जाएगा तो यहां की मिट्टी सोना उगलेगी। कोई कारण नहीं है कि हम अपने हक का इस्तेमाल न करें और हमारे किसान पानी के लिए तड़पते रहें।
मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक से जो जख्म मिला है, वो उससे उबर नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि जब हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो सीमा पर हड़कंप मच गया। पाकिस्तान को पता है कि हमारी आर्मी की ताकत क्या है।
मोदी ने कहा कि भारत के हक का पानी पाकिस्तान होते हुए समंदर में बह जाता है। सिंधु का पानी अब भारतीय किसानों के हक में इस्तेमाल होगा। कोई कारण नहीं है कि हम अपने हक का इस्तेमाल न करें और हमारे किसान पानी के लिए तड़पते रहें।
पीएम मोदी ने कहा कि जब पेशावर में हमला हुआ तो भारतीय दुखी थे। मैं पाकिस्तान के नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वह अपने शासकों से गरीबी, काले धन और जाली मुद्रा के खिलाफ लड़ने को कहें, भारत के खिलाफ नहीं।
प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर कहा कि मुझे कालेधन और भ्रष्टाचार के कारण पीड़ित हो रहे गरीब और मध्य वर्ग के शोषण को रोकना ही था। मैं मुश्किलों का सामना करने के बावजूद नोटबंदी का समर्थन कर रहे लोगों का आभारी हूं। भ्रष्टाचार और कालाधन देश को दीमक की तरह चाट रहा है।