वर्जीनिया के घटना पर ट्रम्प कि चुप्पी साधे हुए हैं। वर्जीनिया में श्वेतों को श्रेष्ठ समझने वाले लोगों की रैली के दौरान हिंसा भड़कने पर कोई प्रतिक्रिया नही देने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ‘डोनाल्ड ट्रंप’ कि चौतरफा आलोचना हो रही हैं। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों की आलोचना के शिकार बन रहे हैं। रैली में हिंसा भड़कने से एक महिला की मौत भी हो गई थी।
ट्रंप ने कल कई पक्षों की ओर से हिंसा की निंदा की थी लेकिन दक्षिणपंथी समूहों की स्पष्ट रूप से आलोचना करने से बचते दिखे । हालांकि बाद में व्हाइट हाउस ने एक वक्तव्य में सफाई देते हुए बताया कि उन्होंने श्वेतों को श्रेष्ठ मानने वालों की भी निंदा की थी। चार्लोट्सविले में जवाबी प्रदर्शन कर रही भीड़ पर कार चढ़ाने की घटना में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि 19 अन्य घायल हो गए थे।