कुर्सी को लेकर हुआ कपिल शर्मा का सिद्धू से झगड़ा

0
कपिल शर्मा (फ़ाइल पिक्चर)

कपिल शर्मा हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, कपिल का अब विवादों से भी चोली दामन का साथ जो हो गया है, जी हां अब उनका अपने शो के मेहमान नवजोत सिंह सिद्धू से झगड़ा होने की खबरें आ रही हैं। यह विवाद सिद्धू की कुर्सी को लेकर है। खबर ये हैं  कि सिद्धू  बीमार थे। ऐसे में कपिल के शो की संडे के लिए शूटिंग रुक गई। इसके साथ ही उनकी कुर्सी भी सूनी हो गई।

इसे भी पढ़िए :  नवजोत सिंह सिद्धू छोड़ेंगे कपिल शर्मा का शो, वजह हैरान करने वाली है!

लेकिन न कपिल ने सिद्धू के लौटने का इंतजार नहीं किया और उनकी जगह ‘अर्चना पूरन सिंह’ को बैठा दिया। यह बात सिद्धू को नागवार गुजरी और उन्होंने कपिल को फोन कर लताड़ दिया। कपिल ने सिद्धू को पूरी बात समझाने की कोशिश की, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।

इसे भी पढ़िए :  जॉनी डेप का तलाक तय

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak