बिहार में बाढ़ से 56 लोगों की मौत, बचाव के लिए उतरी सेना

0
बिहार में बाढ़ से 56 लोगों की मौत, बचाव के लिए उतरी सेना

बिहार में भीषण बाढ़ के चलते प्रदेश में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार ने यह बात कही है। बाढ़ के चलते मौतों के आंकड़े की जानकारी देते हुए कुमार ने कहा कि अररिया जिले में 20, किशनगंज में 8, पूर्वी चंपारण में 3, पश्चिमी चंपारण में 9, दरभंगा में 3, मधुबनी जिले में 3 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा सीतामढ़ी में 5, मधेपुरा में 4 और शिवहर जिले में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने कहा- क्यों ना शहाबुद्दीन के सारे केस दिल्ली ट्रांसफर कर दिए जाएं

बाढ़ से अधिक प्रभावित कटिहार जिले में राहत एवं बचाव कार्य चलाने के लिए सेना की तीन कंपनियों को तैनात किया गया है। नेपाल से बिहार में आने वाली नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के चलते बिहार के सीमांचल कहे जाने वाले इलाके के चार जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में हालात गंभीर है। इसके अलावा सुपौल, सहरसा, बगहा, गोपालगंज, मधुबनी, सीतामढ़ी, खगड़िया, दरभंगा और मधेपुरा समेत कई अन्य जिले भी बाढ़ की विभीषिका झेल रहे है। इस बाढ़ से सूबे के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। सूबे के सीएम नीतीश कुमार की ओर से केंद्र से मदद मांगे जाने के बाद राज्य में सेना और वायु सेना की तैनाती की गई है।

इसे भी पढ़िए :  बीएसपी के पोस्टर में मायावती और अखिलेश साथ-साथ

Click here to read more>>
Source: nbt