सोनिया की हालत स्थिर, अस्पताल में रखी जा रही है उनकी सेहत पर नजर : कांग्रेस

0

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत ‘स्थिर’ है और वह आर्मी रिसर्च एवं रेफरल हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में हैं। सोनिया को मंगलवार देर रात तेज बुखार के चलते यहां भर्ती कराया गया था।

इसे भी पढ़िए :  राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग की चेतावनी, कहा- आचार संहिता के उल्लंघन पर चुप नहीं बैठेंगे

अस्पताल की ओर से सोनिया गांधी की सेहत के संबंध में कोई जानकारी अभी जारी नहीं की गई है लेकिन कांग्रेस ने कहा है कि चिकित्सकीय देखरेख में उनकी हालत सुधर रही है।

कांग्रेस प्रमुख सोनिया कल (मंगलवार) आधी रात के करीब दिल्ली लौट आई थीं। उन्हें बीमार होने की वजह से वाराणसी में आठ किलोमीटर का रोडशो बीच में ही छोड़ना पड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  बाबरी मस्जिद मामला: BJP के वरिष्ठ नेता आडवाणी, जोशी, उमा भारती की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 22 मार्च को SC सुनाएगी आखिरी फैसला

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मीडिया सेल के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बयान में कहा, ‘‘कल ही उन्होंने कहा था कि वह जनता से मिलने के लिए और ‘‘काशी विश्वनाथ जी के ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन करने के लिए’’ वाराणसी लौटकर आएंगी। लौटने पर उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है। चिकित्सकीय देखरेख में उनकी हालत सुधर रही है।’’

इसे भी पढ़िए :  खराब खाने की शिकायत लेकर कोर्ट पहुंचा सेना का जवान, वकील ने कहा- जान का खतरा