Vodafone ने पेश किया 348 रुपये ये प्लान

0

वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। 348 रुपये मासिक वाले इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 28GB डाटा के साथ ही कॉलिंग भी दे रही है।

इसे भी पढ़िए :  पुश्तैनी सोने पर नहीं लगेगा टैक्स, लेकिन सोने को कैसे साबित करोगे पुश्तैनी ? यहां पढ़ें

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि वोडाफोन का 348 रुपये वाला प्लान केवल राजस्थान में प्रीपेड यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। एक माह यानी 28 दिनों की वैधता वाले इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को रोजाना 1GB डाटा दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  क्यों पान मसाला बेच रहे हैं जेम्स बॉन्ड? देखें वीडियो

वोडाफोन के 348 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें रोजाना 1GB 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल/नेशनल) दिया जाएगा। इसे 4G/3G या 2G हैंडसेट यूज करने वाले सारे यूजर्स रिचार्ज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  Snapchat को भारी पड़ा भारतीयों का गुस्सा, भुगतना पड़ा ये भारी नुकसान

Click here to read more>>
Source: amar ujala