आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। बताया जा रहा है कि अब उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के खिलाफ दिल्ली के कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होगी। बताया जा रहा है कि बेटी मीसा भारती पर भी चार्जशीट दाखिल होने की तैयारियां चल रही है। वहीं लालू के दामाद शैलेष से भी मामले में पूछताछ की जा रही है। लालू और उनका परिवार ईडी के रडार पर बना हुआ है और उन्हें लगातार सवालों का सामना करना पड़ रहा है। बिहार के उपमुख्यमंत्री की ओर से हुए खुलासों के बाद लालू को इस हालातों का सामना करना पड़ रहा है।