दिल्ली के एक फाइव स्टार में छेड़छाड़ की बड़ी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। होटल का सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया ने होटल के गेस्ट रिलेशन में काम करने वाली सहकर्मी की साड़ी का पल्लू खींचकर निर्वस्त्र करने की कोशिश कर उसके साथ छेड़खानी कर रहा है। जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त पवन दहिया का एक करीबी कर्मचारी भी कमरे में मौजूद था। बाद में उसने उसे बाहर निकाल दिया।
33 साल की पीड़ित महिला के मुताबिक वह एरोसिटी के होटल प्राइड प्लाजा में पिछले 2 साल से काम कर रही है, उसने आगे बताते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से होटल का सिक्योरिटी मैनेजर पवन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बना रहा था।
हैरानी वाली बात है कि मैनेजर के खिलाफ तो कोई खास करवाई नहीं हुई लेकिन महिला को गुरुवार यानि 17 अगस्त को होटल से अचानक टर्मिनेट कर दिया गया। उस लड़के को भी टर्मिनेट कर दिया गया जिसने वारदात का सीसीटीवी निकाल कर पीड़ित महिला को दिया था।