जानिए कैसे पिछले सात दिनों में भारतीय रेलवे को करीब 150 करोड़ रुपये का घाटा हुआ
Click here to read more>>
Source: nbt
भारतीय रेलवे को पिछले सात दिनों में करीब 150 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। यह घाटा असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उतर प्रदेश में आयी बाढ़ के कारण हुआ है।
रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि बाढ़ के व्यवधान के कारण पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे को यात्रियों तथा माल ढुलाई से प्राप्त होने वाले राजस्व में प्रति दिन 12 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई पटरियों की मरम्मत में लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस तरह यह घाटा सात दिन में लगभग 94 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
इसी तरह, पूर्वी मध्य रेलवे को प्रति दिन 5.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जबकि मरम्मत में उसे पांच करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने कहा, राजस्व में हुए घाटा का सटीक आंकड़ा दे पाना मुश्किल है।