27 अगस्त को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के द्वारा प्रस्तावित रैली ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ रैली में मायावती ने आने से इंकार कर दिया है। मायावती के इंकार के बाद बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को भी बड़ा झटका लगा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 27 अगस्त को ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ रैली आयोजित की है। इस रैली में गैर-एनडीए दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। लालू यादव को पूरी संभावना थी कि मायावती उनकी रैली में जरूर आएंगी। लेकिन उनका भरोसा मायावती ने तोड़ दिया है।