जानिए क्या है कारण कि इस साल सलमान के घर नहीं विराजेंगे विघ्नहर्ता?

0
इस साल सलमान के घर नहीं विराजेंगे विघ्नहर्ता?

इस साल विघ्नहर्ता सलमान के घर नहीं विराजेंगे क्योंकि इस साल विघ्नहर्ता सलमान की छोटी बहन अर्पिता के घर विराजेंगे। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि उनका पूरा परिवार इस बार अर्पिता के घर ही गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजन करेगा।

आपको बता दें कि, गैलेक्सी अपार्टमेंट अर्थात सलमान के घर गणेश पूजन की शुरुआत उनकी छोटी बहन अर्पिता ने की थी, जिसके बाद हर साल सलमान के घर धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाने लगी।बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान उन सेलेब्स में शामिल हैं जो गणपति बप्पा का सेलिब्रेशन अपने घर पर धूम-धाम से सालों से करते आ रहे है। गणेश उत्सव के दौरान सलमान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट का नजारा देखते ही बनता है। पिछले 14 सालों से धूमधाम से गणेश चतुर्थी का आयोजन करने वाले सलमान खान के घर इस साल पहली बार बप्पा नहीं विराजेंगे।

इसे भी पढ़िए :  सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में दीपिका और प्रियंका शामिल, टॉप पर शाहरुख बने असली ‘रईस’

इन दिनों कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्यस्त सलमान अपने व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकालकर गणपति पूजन में शामिल होंगे या नहीं? इस बात की जानकारी नहीं है। क्योंकि पिछले साल ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण वे गणेश पूजन में शामिल नहीं हो पाए थे।

इसे भी पढ़िए :  महिलाओं को पता होना चाहिए कि वे खुद अपनी 'हीरो' कैसे बनें : तापसी पन्नू

Click here to read more>>
Source: ndtv india