अरूण जेटली के नए आवेदन पर दिल्ली हाईकोर्ट का केजरीवाल को नोटिस

0

दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल अब नई मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। डीडीसीए मुद्दे पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि केस में केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में झूठा हलफनामा दाखिल किया है। इस बाबत अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठा हलफनामा दायर करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए- पंकजा मुंडे ने क्यों दी अपने पिता के गुरू को धमकी

जस्टिस मनमोहन ने इस संबंध में केजरीवाल को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में उनसे जवाब मांगा है। उन्होंने मामले की अगली सुनवायी 11 दिसंबर के लिये निर्धारित की है। जेटली ने केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ 10 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

इसे भी पढ़िए :  मानहानि के मुकदमे दायर करने पर जयललिता को सुप्रीम कोर्ट से कड़ी फटकार

Click here to read more>>
Source: NBT