अरूण जेटली के नए आवेदन पर दिल्ली हाईकोर्ट का केजरीवाल को नोटिस

0

दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल अब नई मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। डीडीसीए मुद्दे पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि केस में केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में झूठा हलफनामा दाखिल किया है। इस बाबत अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठा हलफनामा दायर करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल पर चलेगा मुकदमा, कोर्ट ने तय किए आरोप

जस्टिस मनमोहन ने इस संबंध में केजरीवाल को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में उनसे जवाब मांगा है। उन्होंने मामले की अगली सुनवायी 11 दिसंबर के लिये निर्धारित की है। जेटली ने केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ 10 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

इसे भी पढ़िए :  गायत्री प्रजापति ने दोबारा मंत्री बनते ही दिखाया आक्रमक अंदाज, लापरवाह अफसरों पर गिरी गाज

Click here to read more>>
Source: NBT