महाराष्ट्र : कुपोषण से निपटने के लिए गैर आदिवासी क्षेत्रों की आंगनवाड़ियों में खुलेंगे बाल विकास केंद्र

0
गैर आदिवासी क्षेत्रों की आंगनवाड़ियों में खुलेंगे बाल विकास केंद्र

महाराष्ट्र में अब कुपोषण से निपटने के लिए राज्य के गैर आदिवासी क्षेत्रों की आंगनवाड़ियों में भी अब ग्राम बाल विकास केंद्र (वीसीडीसी) खोले जाएंगे। हाल हीं में राज्य मंत्रिमंडल ने इस फैसले को मंजूरी दी है। गैर आदिवासी क्षेत्रों के 20 जिलों की 91,045 आगनवाड़ियों में से 30,348 आंगनवाड़ियों में बाल विकास केंद्र खुलेंगे। इसके माध्यम से अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य जांच समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वीसीडीसी में छह माह से छह साल तक के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

छह माह से तीन साल तक के बच्चों को अभिभावक आंगनवाड़ी में लेकर आएंगे। जबकि तीन से छह साल तक के बच्चों की देखभाल आंगनवाड़ी सेविकाएं करेंगी। मंत्रिमंडल ने इस योजना को लागू करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को 21 करोड़ 19 लाख 64 हजार रुपए की निधि उपलब्ध कराने की मंजूरी दी है।

इसे भी पढ़िए :  गोरखनाथ मंदिर के बाहर कर्ज माफी के लिए शख्स की आत्मदाह की कोशिश, मंदिर में थे सीएम योगी

Click here to read more>>
Source: dainik bhaskar