शिक्षक दिवस के दिन लेकर आएंगे रघुराम राजन अपनी नई पुस्तक

0
शिक्षक दिवस के दिन लेकर आएंगे रघुराम राजन अपनी नई पुस्तक

शिक्षक दिवस अर्थात 5 सि‍तंबर को आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन अपनी नई पुस्तक “I Do What I Do” का विमोचन करने वाले है। जिसका अर्थ मुझे जो करना होता है मैं वही करता हूं।

इसे भी पढ़िए :  जलीकट्टू के समर्थन में तमिलनाडू में प्रदर्शन, सड़क पर उतरे हजारों लोग

इस पुस्तक का वि‍मोचन आरबीआई के पूर्व गवर्नर अपने पद छोड़ने के ठीक एक साल बाद करने वाले है। इसमें उन्होंबने अपनी उतार-चढ़ाव भरे रोमांचक पलों और हालात को बयां कि‍या है, जब वह आरबीआई की टॉप पोस्ट पर थे।

इसे भी पढ़िए :  अम्मा को पड़ा दिल का दौरा, खबर सुनते ही कार्यकर्ता की सदमे से मौत, प्रदेश में मातम, अमेरिका ने भी कसी कमर

इस पुस्तक का प्रकाशन हैपर कॉलि‍न्स इंडि‍या द्वारा किया गया है और इसका वि‍मोचन 5 सि‍तंबर को चेन्नई में होगा। इसके बाद इस पुस्तक का विमोचन 7 सि‍तंबर को दि‍ल्ली में और 8 को मुंबई में होगा।

इसे भी पढ़िए :  आज से प्रभावी होगा रेरा

Click here to read more>>
Source: dainik bhaskar